Facebook Badge

समाचार // रजत जयंती समरोह

8 जून लोक अभियोजन दिवस घोषित  करो 
****************************************************

(यह पेज आर सी चतुर्वेदी डी पी ओ टीकमगढ़ द्वारा )
दिनांक ११/१/२०१४ को  गुर्जर भवन भोपाल में मध्य प्रदेश अभियोजन अधिकारी संघ के पदाधिकारियों के चुनाव सम्पन्न हुये | सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुये | पहली बार ऐसे सौहार्द एवं गरिमापूर्ण माहौल में एतिहासिक चुनाव हुये | उक्त  चुनाव ,चुनाव अधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश परमार सेवानिवृत्त उप संचालक अभियोजन द्वारा उमेश कुमार पांडे डी डी पी ,सुश्री सीमा अग्रवाल एवं विवेक गौड़ ए. डी पी. ओ के सहयोग से सम्पन्न कराये गये |
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुश्री अनीता शुक्ला एडीपीओ इन्दौर , उपाध्यक्ष श्री उदय भान रघुवंशी एडीपीओ भोपाल, महासचिव श्री अम्बुज पांडे एडीपीओ भोपाल , सचिव श्री संजय उपाध्य्याय एडीपीओ इन्दौर सह सचिव श्री रावण वर्मा एडीपीओ भोपाल कोषाध्यक्ष श्री बृजेश उपाध्याय एडीपीओ इन्दौर निर्विरोध चुने गये |
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा निवृतमान अध्यक्ष श्री केदार सिंह कंसाना डी डी पी गुना को संघ का सरंक्षक मनोनित किया गया | आशा है कि नव निर्वाचित संघ के पदाधिकारी गण संघ के उद्देश्य के अनुरूप निर्भीकतापूर्ण एवं भेदभाव रहित ढंग से कार्य करते हुये कैडर को नयी ऊँचाइयों तथा उपलब्धियों तक ले जायेंगे | पूर्व पदाधिकारियो के अधूरे कार्यों को पूरा करना अब नव निर्वाचितों की महती जिम्मेदारी है |
इस चुनाव में निवृतमान अध्यक्ष श्री केदार सिंह कंसाना डी डी पी गुना , महासचिव श्री हनुमंत शर्मा डीपीओ जबलपुर , श्री के के मिश्रा एवं अरविंद श्रीवास्तव ए डी पी ओ ग्वालियर द्वरा त्याग और बड्डपन का परिचय देते हुये सभी पदों का चुनाव निर्विरोध होना सम्भव बनाया गया उसके लिए उपर्युक्त निवृतमान पदाधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद |उनके कार्यकाल को एक जुझारू और सतत प्रयत्नशील कार्यकाल के रूप में सदैव याद किया जायेगा |
पुन: मै नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये संघ के सभी सदस्यों को नवनिर्वाचित संघ के प्रति अनुशासन, एकता एवं समर्पण के साथ सहयोग प्रदान करने का आह्वान करता हूँ |











  8 june 2012
रजत जयन्ती की शुभकामनायें
सर्वप्रथम समूचे अभियोजन विभाग को संघ की हार्दिक शुभकामनाये |
८ जून २९१२ को अभियोजन संचालनालय अपनी स्थापना के २५ वर्ष पूरे कर रहा है |
१९८७ में आज ही के दिन १९७३ के द. प्र. स. की मंशा अनुरूप पुलिस अभियोजक को लोकव्यापी स्वरूप प्रदान करते हुए लोक अभियोजन का नाम और रूप दिया गया था | लोक अभियोजन के अंतर्गत पुलिस , आबकारी, फारेस्ट, फ़ूड, विद्युत जैसे सभी विभागों के आपराधिक मामलों का अभियोजन सञ्चालन समाहित किया गया|
संचालक श्री अग्निहोत्री[डी.जी. पी. ] के कार्यकाल में लोक अभियोजन ने अपना शैशव शुरू किया | इसका वर्तमान ढांचा उसी कालखंड में तैयार हुआ था | भर्ती का दायित्व राज्य पी .एस. सी. को दिया गया | उपसंचालक तथा संयुक्त संचालक के पद सृजित किये गए , संचालनालय का ढांचा बनाया गया | पद अप ग्रेड किये गए आदि आदि |
पिछले २५ वर्षों में यह विभाग २०० से १००० की पद संख्या तक पहुंचा | ई प्रोसीक्यूसन भी हुआ | ये सभी उपलब्धिया सर माथे पर और शासन का लख लख शुकराना | जो इस पर फूले फूले हैं और दीवानावार हैं उन्हें मुबारकां |
मगर वक़्त जोश में होश खोने और ख्वाब में गाफिल होने का नहीं है | वक़्त आईने में अपनी शक्ल देखने का भी है |
क्या अभियोजन को वो मुकाम मिला जिसकी ज़रूरत है और जिसका वह हकदार है ? क्या पद ऊँचा कर देने भर से अभियोजन ऊँचा हो गया ?
क्या उसके अधिकारी वह वेतन पा रहें है जो दूसरे समान धर्मी अधिकारियों को मिल रहा है ?
क्या डी. पी. सी.और स्थायीकरण की रूटीन कार्यवाहियां समय पर हुई?
क्या समयमान वेतनमान के एरियर समय पर भुगतान हुए ?
क्या आवास और वाहन संबंधी परिपत्रों का पालन हुआ ?
क्या अधिनस्तों और अधिकारीयों के सम्बन्ध वाकई अच्छे हैं?
क्या जन मानस में विभाग की छवि बेदाग है?
यदि इन सवालों का जवाब आप के पास हाँ में है तो संघ को आप से कुछ नहीं कहना |
यदि कोई भी जवाब ना में है तो आइये आज के दिन तय करें कि अपने कार्यों और प्रसायों से अभियोजन को उसकी गरिमा प्रदान करेंगे और अभियोजन अधिकारी को उसका हक |
वरिष्ठ अधिकारी का सम्मान , कनिष्ठ को मार्गदर्शन और सुरक्षा तथा समकक्षी का सहयोग हमारा आदर्श हो |
हम इस रजत जयंती वर्ष को सेवा सम्मान और संघर्ष वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लें |
आइये सब मिलकर दोहरायें...यही पुकारता है वक़्त ...अभियोजन को करो सशक्त











Milestone In M.P. Public Prosecution
History

A report on SILVER JUBILEE


CELEBRATION

8 June, 2012

silver Jubilee Celebration Ceremony of M.P. Public Prosecution was

celebrated enthusiastically in a simple but graceful manner.

  Hon’ble   Justice of M.P. High court Shree M.A. SIDDHIQI obliged

 us by being the chair person and cabinet minster of M.P. Govt. Shree

AJAY BHISHNOI was the chief guest of the ceremony. As special

guest D.J. Jabalpur Shree MAHESHWARI and S.P. Jabalpur Shree

SANTOSH SINGH was among dignitaries.

  Hon’ble Justice M.A. SIDDHIQI addressed the ceremony by

expressing the importance of Public Prosecution in Criminal Justice

Administration. He expressed his annoyance regarding poor pay scale

and poor infrastructure of the cader in the state which is the cause of

brain-drain as well and hoped that Public Prosecution will get its dues

 very soon. He shared his experiences as director of public prosecution.

 He said that strong and efficient prosecution is key to good Law and

Order of the society.

  Chief Guest shree AJAY BHISHNOI promised that the Govt. will

pay notice to your demands and problems and will take immediate

action. He said that Govt. is always ready to discuss the issues with its

employees. He expressed his views regarding Agrawal Committee with

respect to pay scale.

  Special guest Shree MAHESHWARI expressed his hope in respect of

 victim that Prosecution officers will pay more heed and effort in

delivering justice to the victim.

  Another special guest Shree SANTOSH SINGH emphasized cordial

relation and coordination between Police and Prosecution. He

underlined the need of guidance to investigation officer for just

investigation which is the foundation of criminal trial.

  Shree HANUMANT KISHOR SHARMA, who was representing

Prosecution Officers, defined Public Prosecution as the backbone of

Criminal Justice Administration. He said that strong prosecution is the

 need of time. He drew the attention over various problems of

prosecution in state, likewise poor pay scale, poor promotion channel,

 lack of incentive etc...
                                                  D.P.O. Jabalpur Shree ADESH SARAF

conducted the ceremony in his “Shayarana Style”. A.D.P.O.

Pushpalata Sahu delivered Vote Of Thanks.

                                                 D.D.P. Jabalpur Shree ARUN GUPTA , 

Senior A.D.P.O. Shree ANUPAM PATHAK, VISHVAJEET PATEL,

ARUN MISHRA, ABHISHEK MEHROTRA were present with

another colleague and employee of the Prosecution. C.J.M. Jabalpur

Shree AJAY SINGH, C.S.P. Gorakhpur Shree RAJESH TIWARI was

among V.I.P.s.

  We hope that the Public Prosecution of M.P. will bear the fruit in

future which have been sown in this ceremony.

हर वर्ष ८ जून पूरे प्रदेश में लोक अभियोजन दिवस मनाने का संकल्प लिया गया |||


No comments:

Post a Comment